Sunday, February 9, 2025
HomeUncategorizedप्रशांत किशोर ने वक्फ कानून पर रखी अपनी बात, बोले - संसद...

प्रशांत किशोर ने वक्फ कानून पर रखी अपनी बात, बोले – संसद में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ कानून से मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग असहज महसूस कर रहा है

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने हाल ही में संसद में लाए गए वक्फ कानून पर अपनी बात रखते हुए मुस्लिम समाज के बीच कहा कि आज केंद्र सरकार देश के संसद से ऐसे कानून ला रही है जिससे की मुस्लिम समाज का एक बड़ा वर्ग असहज महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस मुस्लिम कौम ने इस देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी, उस देश की संसद से आज भाजपा सरकार ने CAA NRC का कानून बना दिया, जो की मुस्लिम समाज के साथ अन्याय है। उसी संसद से वक्फ बोर्ड में बड़े बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है, जिसको समाज के लोगों को भरोसे में लिए बिना ही नई कहानी लिखने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मॉब लांचिंग पर कहा कि जब किसी गरीब, लाचार, असहाय मुस्लिम की भीड़ द्वारा बेहरमी से हत्या कर दी जाती है तब उसके साथ उस समाज का वोट लेने वाले 10 नेता भी खड़े नहीं होते और आज यह मुस्लिम समाज के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है।

RELATED ARTICLES

Most Popular