परैया! प्रखण्ड के कपसिया पंचायत स्थित ग्राम गुलारीयाचक में एक किशोरी की हुई मौत से शोक का माहौल है शुक्रवार को नदी में नहाने के दौरान नदी के गड्डे के पानी में जाने के कारण डूबने से एक किशोरी की हुईं मौत डूबने के खबर ग्रामीणों द्वारा मिली मौत के खबर सुनते ही स्थानीय लोगो कि भीड़ एकत्रीत हो गई ग्रामीणों द्वारा बताया जा कि बच्ची तीज पर्व कि हुई थी पूजा करने के लिए नदी में स्नान करने के लिए अपने सहेलियों को साथ गई हुई थी जिसमे दो लड़की पानी के गड्डे में डूबने लगी एक बच्ची को ग्रामीणों ने किसी तरह सें पानी में सें निकाल लिया लेकिन दूसरी बच्ची को निकालने में असफल रहा जिसके कारण वह बच्ची का मौत हो गया मृतक का पहचान गुलरियाचक निवासी सत्येंद्र दास के पुत्री राखी कुमारी के रूप में हुई /
संवाददाता :- प्रेम कुमार