शेरघाटी व इमामगंज रेप पीड़िता के परिवार से भाकपा माले व महिला संगठन ने की मुलाकात

महिलाओं की सुरक्षा में राज्य सरकार नाकाम– भाकपा माले


गया।जिले के शेरघाटी गैंगरेप व हत्या और इमामगंज में हुए बलात्कार मामले में शुक्रवार को भाकपा माले व महिला संगठन ऐपवा के एक संयुक्त जांच दल ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली।

जांच दल में महिला संगठन ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर, शेरघाटी विधानसभा प्रभारी राम लखन प्रसाद, ऐपवा जिला अध्यक्ष शिला वर्मा, झल्लू दास व राम स्वरूप दास शामिल थे।

शेरघाटी गैंगरेप व हत्या मामले में पीड़ित परिवार ने बताया कि अगर सरकार हमलोग को आवास दे दिया होता तो शायद यह घटना नहीं होती। मजबूरी में हमलोग बाहर सोते हैं और आरोपियों को मौका मिल गया। यहां तक कि राशन, आवास भूमि का पर्चा और पक्का मकान भी नहीं मिला है।

ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल ने कहा कि तमाम दावों और वादों के बावजूद राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। जिले में भी लगातार बलात्कार व हत्या की घटनाएं हो रही हैं।

पीड़ित परिवार काफी गरीब है। तत्काल जिला प्रशासन को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इतनी दुखद घटना के बाद भी स्थानीय सांसद व विधायक का पीड़ित परिवार से नहीं मिलना उनकी संवेदनहीनता को दिखाता है।

वहीं इमामगंज बलात्कार मामले पर पीड़ित परिवार ने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस प्रशासन पर गुस्सा जताया। जांच दल सदस्य तारिक अनवर ने कहा कि आरोपी का गिरफ्तार नहीं होना पुलिस की नाकामी है।

दोनों ही घटनाओं में गांव टोले के ही आरोपी हैं। इसलिए पुलिस को एहतियातन इस प्रकार के तत्वों पर नज़र रखने की जरूरत है ताकि आगे ऐसी घटनाएं ना घटित हों।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here