जमुई झाझा पुलिस ने टेकनी देवी हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन किया ।बताते चलें कि सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत मोदीडीह गांव में टेकनी देवी की उसके गोतीया के द्वारा निर्मम हत्या कर दिया था। इस घटना में शामिल हत्याकांड का आरोपी अनीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा था जमुई पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी जिसमें एसडीपीओ राकेश कुमार सिमुलतला थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार si सुनील कुमार शाह और भी पुलिस थे।
हालाकि पुलिस मामले में जो अपराधी बचे है उसके लेकर छापे मारी चल रहा हैं।
जमुई से सदानंद कुमार