परैया।प्रखण्ड के अजमतगंज पंचायत स्थित सुंगारिश गॉव में शनिवार को जन सुराज के कार्यकर्ताओ नें किया जन सम्पर्क जन सुराज के संस्थापक डॉ रामलखन दाँगी नें बताया कि हमारी पार्टी अभी गॉव – गॉव में घूम – घूम कर जन सम्पर्क करने कि काम कर रही है आगामी 2अक्टूबर को पार्टी पूर्ण रूप सें गठित हो जाएगी जन सम्पर्क के समय सुंगारिश निवासी :- गौतम मिश्रा,सुमित कुमार, राकेश कुमार,सोनू कुमार,मोहम्मद मुख़्तार के साथ साथ कई लोग मौजूद रहे /
संवाददाता :- प्रेम कुमार