गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शिक्षक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में राजकीय मध्य विद्यालय कुजापी के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया | कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के ‘कैंपस फॉर कम्युनिटी’ मुहीम के तहत डीन एवं शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रवि कांत के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया | विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. समरेश भारती के नेतृत्व में बीए बीएड एवं बीएससी बीएड सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय भ्रमण का आयोजन किया। जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों को भौतिकी प्रयोगशाला, सामाजिक विज्ञान प्रयोगशाला, भूविज्ञान प्रयोगशाला देखने का मौका मिला और उन्होंने अध्यापक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खुली सिक्का प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
आगे प्रो. रवि कांत, डॉ. समरेश और मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार अनिल ने विद्यार्थियों को स्वच्छता और सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत के महत्व के बारे में संबोधित किया। प्रो. रवि कांत ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने और उच्च शिक्षा के लिए सीयूएसबी जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थी काफी उत्साही एवं उत्साहित थे। इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन सुमित कुमार, सुनय कुमार, विवेक कुमार, जागृति कुमारी, रिया कुमारी, मनोवृति शर्मा, सुमन रानी, चंचल कुमारी, सतीश कुमार, खुशी कुमारी, सतीश कुमार, श्रेया कीर्ति, दीपशिखा कुमारी, रेशमी कुमारी और अभिषेक कुमार नामक प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया था।