घायल को जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा इलाज।
जहानाबाद जिले में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
इसी कड़ी में आज सोमवार को एन एच 83 कड़ौना के पास एक चला रही स्कूटी को तेज गति से चार चक्का वाहन ने ठोकर मारी और फरार हो गया, जिससे स्कूटी पर सवार मां बेटी बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को मौके पर पहुंच कड़ौना थाना की पुलिस सदर अस्पताल लाया, जहां मां को मृत घोषित कर दिया, वही पुत्री की इलाज जारी है। वही प्रि॑स कुमार ने बताया कि मृतक मेरी चाची है, तथा घायल मेरी चचेरी बहन है। उन्होंने बताया कि हमलोग सभी जहानाबाद बै॑क आ रहें थे।मै अपने बाइक से था , तथा मेरी चचेरी बहन प्रियंका कुमारी अपनी मां शोभा देवी के साथ स्कूटी से आ रही थी। उन्होंने बताया कि हमलोग अपने घर भेवड़ सिकरीआ से जहानाबाद बैंक आ रहे थे।मेरी बहन हमसे पीछे थी कि अचानक ज्योंहि कड़ौना थाना के पास पहुंचने वाले थे कि तेज गति से पटना की ओर जा रही एक कार ने स्कूटी चला रही मेरी वहन की गाड़ी को ठोकर मार, फरार हो गया।ठोकर लगते ही मेरी चाची शोभा देवी तथा बहन प्रियंका कुमारी को घायलावस्था में तत्काल पुलिस ने सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मेरी चाची को मृत घोषित कर दिया। वही बहन का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।