वजीरगंज। गया से वजीरगंज की ओर ऑटो से शराब लेकर आ रहे तस्कर सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गये। थानाध्यक्ष वेंकटेश ओझा ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर ऑटो से शराब लेकर वजीरगंज की ओर आ रहे हैं, पुलिस ने पुनावां में सूचित ऑटो को रूकवाया तो उसपर सवार तीन तस्कर बगाही पहाड़ पर चढ़कर भागने लगे। पुलिस ऑफिसर राधेश्याम राय एवं मुंशी श्याम बिहारी चौधरी ने ग्रामीणों के सहायोग से तीनों को पहाड़ी पार बधार में पकड़ लिया। ऑटो पर तीन बोरे में प्लास्टिक के थैले में शराब भरकर 50 – 50 लीटर देसी शराब भरा हुआ पाया गया। ऑटो सहीत तीनों तस्कारों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया एवं उनलोगों के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में खरहरी निवासी कन्हाई मांझी, निमचक बथानी के गौतम कुमार व जहानाबाद कल्पा निवासी देवराज कुमार शामिल है।