वजीरगंज | प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में जीविका दीदियों के द्वारा 11 सूत्री मांग को लेकर जम कर प्रदर्शन किया गया, एवं अपनी मांग के समर्थन में सीएलएफ तरवां, कुर्किहार एवं सहिया स्थित जीविका कार्यालय में ताला बंद कर दिया गया. इस आन्दोलन में शामिल जीविका सीएम, बीके व अन्य कर्मचारियों ने कहा कि बिहार की शराबबंदी लागू करने हेतू मानव श्रृंखला , कोरोना काल में राशन कार्ड बनाने का कार्य सरकार के द्वारा जारी निर्देष पर करते रहे, लेकिन हमलोगो के हित में बिहार सरकार द्वारा फैसला नहीं लिए जाने से जीविकाकर्मी फटेहाल जीवन जीने को विवश है. इस मौके पर रिंकी कुमारी, ललिता कुमारी, अर्पणा कुमारी सहित सैकड़ों जीविका कर्मी मौजूद थे।