नुक्कड़ नाटक और सिटीजन आउटरीज कार्यक्रम के माध्यम से बताए गए स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे



बेलागंज ब्लॉक में वार्ड और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चला जागरूकता अभियान

गया।जिला के बेलागंज ब्लॉक में  नुक्कड़ नाटक ‘लगे स्मार्ट, लगाये स्मार्ट’ के माध्यम से बिजली ‌उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के संदेहों को दूर करने के लिए सिटीजन आउटरीच कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित उपभोक्ताओं के सवालों के जवाब दिए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड और पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

इस अवसर पर प्रखंड विकास प्राधिकारी श्री राघवेंद्र कुमार शर्मा ने वहां मौजूद तमाम उपभोक्ताओं से खास तौर पर अपील की कि वे किसी के बहकावे में बिल्कुल न आए। स्मार्ट प्रीपेड मीटर पूरी तरह से उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक है। इसे लगवाना अनिवार्य है। इसे लेकर यदि कोई भ्रांति फैलाने की कोशिश कर रहा है तो उसकी बातों पर बिल्कुल ध्यान न दें।

उन्होंने आगे कहा कि पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर इसके फायदे के संबंध में उपभोक्ताओं को बताया जा रहा है और उनके संदेह को दूर किया जा रहा है। यह पूरी तरह से सरकारी परियोजना है और सभी लोगों को इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है। यदि उपभोक्ताओं के सामने कोई समस्या आती है तो उसका समाधान निश्चित तौर पर किया जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि वह अपनी समस्या सही जगह पर रखें न की सुनी सुनाई बातों पर यकीन करें।    

बेलागंज के विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री संजय कुमार बरियो ने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि पहले आप लोगों को बिजली बिल संबंधी अपने काम के लिए कार्यालय में आना पड़ता था लेकिन अब कार्यालय
स्मार्ट प्रीपेड मीटर के माध्यम से खुद आपके दरवाजे तक पहुंच चुका है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर पूरी तरह से आपके अनुकूल है। कई मायनों में आपको राहत देने वाला है।
हर महीने विद्युत विभाग की टीम आपके घर आकर इसका मुयायना करेंगे। इस बीच यदि कोई समस्या होती है तो सीधे हमारे कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रीडिंग की गड़बड़ी बिल्कुल नहीं है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को कहीं से भी रिचार्ज कर सकते हैं, सिर्फ आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा।

श्री संजय कुमार बरियो ने खासतौर से वार्ड और पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से अवगत करायें और उन्हें अपने घरों और परिसरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल करवाने के लिए प्रेरित करें।

*बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी श्री ख्वाजा जमाल ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने में नुक्कड़ नाटक और सिटीजन आउटरीच कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। ऊर्जा विभाग के सचिव सह बीएसपीएचसीएल के सीएमडी श्री पंकज कुमार पाल के दिशानिर्देशों के मुताबिक नुक्कड़ नाटक और आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन पूरे बिहार में किया जा रहा है। इनके जरिए उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संदर्भ में हर तरह की जानकारी उपलब्ध हो रही है। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। माइकिंग भी की जा रही है और उनके बीच पंफलेट भी वितरित किए जा रहे हैं।*

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कहा कि किसी कारणवश यदि किसी उपभोक्ता के घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगेगा तो वह बिलिंग प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा, और उसका कनेक्शन अवैध घोषित कर दिया जाएगा।  इसलिए उपभोक्ताओं को भी अलर्ट होकर के स्मार्ट प्रीपेड मीटर अपने घरों में इंस्टॉल करवा लेने चाहिए।

नुक्कड़ नाटक में हास्य व्यंग्य के साथ चुटीले संवादों के माध्यम से उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें समझाया गया कि कैसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर पुराने मीटर की तुलना में अधिक सुविधाजनक और उपयोगी है। बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली ऑफिस का चक्कर लगाना अब जरूरी नहीं है। घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के जरिए आसानी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में प्रतिदिन के हिसाब से बिजली खपत को भी देख सकते हैं और इसके अनुसार बिजली खपत को नियंत्रित करने की योजना बना सकते हैं।

आउटरीच कार्यक्रम के दौरान बिजली उपभोक्ताओं को बताया गया कि कैसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर को घर बैठे  आसानी से ऐप या फिर गूगल पे के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं। ऐप और गूगल पे के जरिये स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज करने की प्रक्रिया को भी उन्हें विस्तार से बताया गया। और साथ ही बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर पूरी तरह से नि:शुल्क इंस्टॉल किया जा रहा है।

उपभोक्ताओं को यह जानकारी भी दी गई कि 2000 रुपये से अधिक का रिचार्ज करने पर 6.75 प्रतिशत ब्याज दर प्राप्त होगा। इसी तरह तीन माह की खपत के बराबर एकमुश्त रिचार्ज करने पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा और छह माह की अवधि का एकमुश्त रिचार्ज करने पर 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। इतना ही नहीं, ऑनलाइन रिचार्ज कराने पर 1 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। डिस्काउंट कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को दी जा रही ब्याज दर बैंकों द्वारा दी जा रही ब्याज दर से भी ज्यादा है।

उपभोक्ताओं को यह भी बताया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज न कराने पर बिजली स्वतः कट जाएगी। हालांकि, रविवार, सरकारी छुट्टी अथवा रात में बिजली नहीं काटी जाती है। बिजली कनेक्शन कार्य दिवस पर दिन में 10 बजे से 1 बजे के बीच काटा जाता है।

आउटरीच कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं को साइबर अपराधियों से बचाव करने के विषय में भी जानकारी दी गई। उन्हें सचेत किया गया कि बिजली विभाग के नाम पर किए जाने वाले फोन पर यकीन करके अनजान नंबर से भेजे गए किसी लिंक पर कतई क्लिक न करें। बिजली विभाग की तरफ से इस तरह का कॉल नहीं किया जाता है। 

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राघवेंद्र कुमार शर्मा, विद्युत अधीक्षण अभियंता संजय कुमार बरियो, बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी श्री ख्वाजा जमाल, विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री राजीव कुमार, सहायक अभियंता लोकनाथ प्रसाद, कनीय अभियंता कौशलेंद्र कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, वाजिदपुर के मुखिया श्री उमेश कुमार यादव, वार्ड और पंचायत प्रतिनिधि सहित एजेंसी इन्टेलिस्मार्ट के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here