Sunday, February 9, 2025
HomeUncategorizedमाले नेता की हत्या के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च

माले नेता की हत्या के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च

बिहार में अपराधियों का बोलबाला, पुलिस प्रशासन फेल– भाकपा माले

गया।भाकपा माले के अरवल जिला कमिटी सदस्य सुनील चंद्रवंशी हत्याकांड के खिलाफ आज भाकपा माले ने गया में विरोध मार्च निकालकर हत्यारे को गिरफ्तार करने एवं बिहार में बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगाने की मांग की।

अंबेडकर पार्क से बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता इकट्ठा होकर हाथों में झंडा और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए टावर चौक पहुंचे जहां सभा किया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए माले राज्य कमेटी सदस्य रीता वर्णवाल ने कहा कि बिहार के अरवल में भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य सुनील चंद्रवंशी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। बिहार में प्रतिदिन धड़ल्ले से हत्या- अपराध हो रहा है। उन्होंने कहा कि दलित- गरीबों की आवाज उठाने वाले नेताओं को या तो जेल में डाल दिया जाता है या उनकी हत्या कर दी जाती है। भाजपा- जदयू की सरकार में सामंती ताकत एवं अपराधी छवि वाले लोगों का मनोबल बढ़ गया है।

पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। उन्होंने सुनील चंद्रवंशी के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर जेल में बंद करने, पीड़ित परिवार को 20 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

कार्यक्रम में मानपुर प्रखंड सचिव सुदामा राम, रवि कुमार, शिशुपाल पासवान, रघुनंदन शर्मा, शंभू राम, कामता प्रसाद बिंद, मालो देवी, पारो देवी, शारदा देवी, बचिया देवी, नेहालउद्दीन, श्री चंद दास समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular