जमुई जिले के नए जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने किया पदभार ग्रहण,कहा मेरे लिए जमुई चुनौती है,
बता दें कि जमुई के नए जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने किया पदभार ग्रहण,वर्तमान एवं पूर्व जिलाधिकारी ने एक दूसरे को बुके देकर स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर नए जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा की जमुई में जो सरकार की विकास की योजना होगी उसे जानता तक पहुंचाने का काम करूंगी हर सरकारी योजना को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयाश रहेगा। इसके लिए मैं धरातल पर काम करूंगी। जमुई मेरे लिए एक चुनौती वाली जगह होगी,वही महिलाओं के भी शशक्तिकरन कि बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि के महिलाओं के लिए भी जो योजना सरकार के तरफ से आती है उसे महिलाओ तक पहुंचना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। नए जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने पूर्व जिलाधिकारी के बारे में बताते हुए कहा कि राकेश सर के द्वारा जो कार्य किया गया है या जो अधूरे रह गए हैं उन्हें भी मैं पूरी करूंगी और उनके पद चिन्ह पर चलने का प्रयास करुगी। इस अवसर पर जमुई के पूर्व जिलाधिकारी राकेश कुमार जमुई जिले के डी डी सी सुमित कुमार ने बुके देकर स्वागत किया एवं सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी नजरुल हक, एस.डी.ओ अभय कुमार तिवारी एवं कई पदाधिकारी एवं गण मन को उपस्थित थे, इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए नए जिलाधिकारी क्या कुछ बता रहे हैं सुनाते हैं इस खास रिपोर्ट में।