सबका साथ सबका विकास के तहत नीतीश कुमार कर रहे हैं बिहार का कायाकल्प: उत्तम कुशवाहा*
गया।बेलागंज विधानसभा मैं छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्री उत्तम कुशवाहा की नेतृत्व में विभिन्न पंचायत में बेलागंज विधानसभा उप चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई कार्य को स्टीकर एवं पंपलेट के माध्यम से पंचायत स्तर पर हर घर में लोगों को जागरूक किया मौके पर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष सह कुजाप पंचायत प्रभारी उत्तम कुशवाहा के कहा कि हम लोग करीब एक हफ्ते से लगातार विभिन्न पंचायत में जा जाकर माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किए गए कार्यों को घर घर में जाकर लोगों को मुख्यमंत्री के कार्य को बता रहे हैं साथी कहां की 2005 से पहले की सरकार ने बिहार को बंजारा बना दिया था, पहले बिहार में सड़क ,बिजली ,स्कूल ,अस्पताल जैसे बुनियादी सुविधा पर कोई बात नहीं करने वाला था, घोटाले अपराध ,अपहरण, हत्या ,डकैती नरसंहार, गुंडो को राज हुआ करता था परंतु जब से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार की की बागडोर उनके हाथ में बिहार की जनता ने दिया तो बिहार की कायाकल्प मुख्यमंत्री ने किया अब बिहार में अच्छी सड़क बिजली ,स्कूल, अस्पताल ,युवाओं को रोजगार मिल रहा है बिहार अन्य राज्यों की अपेक्षा तेजी से विकास की ओर अग्रसर है इन सभी बातों को लेकर हम लोगों ने बेलागंज विधानसभा के लोगों से अनुरोध किया कि आप अपना और अपने परिवार का वोट एनडीए के प्रत्याशी को दे ताकि बेलागंज विधानसभा तेजी से हो सके, मौके पर सौरभ चंद्रवंशी, प्रेम प्रकाश, रविंद्र चौरसिया सत्यम सिंह,अमित कुशवाहा, राहुल प्रजापति, सत्येंद्र, दीपक, महाराणा, गगन यादव, सुरेंद्र पासवान समेत अन्य जदयू के लोग रहे उपस्थित,