शेरघाटी थाना की पुलिस ने शेरघाटी शहर के बाईपास रोड से छापेमारी कर पांच लोगो को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया की पूर्व से सुचना मिल रही थी की बाईपास रोड मे अवैध कार्य किया जा रहा है जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर पाँच लोगो को गिरफ्तार किया है मौके से पुलिस को शराब की खाली बोतले व रूपये भी बरामद की गयी है.शेरघाटी मे इन दिनों लूटकाण्ड की वारदात से पुलिस हरकत मे है,पकड़ाये सभी जुआरी शेरघाटी के बताए जा रहे है.गिरफ्तार जुआरियों के पास से लाखों रुपये बरामद हुआ है.
शेरघाटी अनुमंडल बादशाह खान