वजीरगंज एक साथ तीन युवकों की कुएं में  दम घुटने से हुई मौत, गांव में पसरा मातम

वजीरगंज।  वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् चकसेव गांव शुक्रवार को चित्कार एवं चीख पुकार से गूंज गया। गांव के बधार में दोपहर को एक कुएं में उतरे एक के बाद एक तीन युवक अचेत हो चुके थे। लोगों ने पुलिस हेल्पलाईन नं 112 को फोन किया, जिसके बाद हेल्प लाईन के वाहन से तीनों को वजीरगंज सीएचसी इलाज के लिये लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। युवकों को मृत बताने पर परिजन चिकित्सक से किसी प्रकार उन्हें होश में लाने का आग्रह करने लगे। सूचना मिलने पर सीएचसी परिसर में युवकों को देखने के लिये भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण एवं अन्य परिजन भी एक – एक कर आते गये तथा पीड़ित के परिजनों को ढाढ़स बंधाने में जुटे रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के परिजन के बयान अनुसार मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये एएनएमसीएच भेज दिया गया।
मृतकों में चकसेव निवासी लक्षमण यादव का मंझला पुत्र 27 वर्षीय सुभाष कुमार, बलीराम यादव का छोटा पुत्र 25 वर्षीय ललन कुमार एवं मोहन तिवारी उर्फ वीरमनी तिवारी के पुत्र 27 वर्षीय अजय तिवारी शामिल हैं। सुभाष और ललन आपस में चचेरे भाई हैं।
मृतक ललन कुमार के पिता बलिराम यादव ने बताया कि गांव के बधार में पटवन के लिये कुआं है और वह सूखा हुआ था, नीचे कुछ किचड़ भरा हुआ है, जिसकी सफाई करने मेरा बेटा ललन कुएं में उतरा और नीचे पहुंचने के बाद उसका दम उखड़ने लगा, उसकी तबियत बिगड़ते देख वहां खड़ा सुभाष और उसके बाद अजय कुएं में उतरा और तीनों अचेत हो गये। पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण ने यह देखा और शोर कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। मुखिया राजकुमार शर्मा ने बताया कि घटना दर्दनाक है, सभी ग्रामीणों का गला रूंधा हुआ है। इन युवकों की मौत संभवत: कुएं के जहरीले गैस से हुई है।

युवकों की मौत के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

तीन युवकों की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। ग्रामीण अपनी सीने पर हांथ रखकर उपर वाले को याद करते हुए पीड़ित परिजनों को ढ़ाढ़स देने पहुंचने लगे। मृतकों में दो युवक चचेरे भाई थे। बलिराम यादव एवं लक्षमण यादव सहोदर भाईयों ने अपने – अपने जवान बेटों को खो दिया। वहीं विगत दो सप्ताह से जमीन सर्वे के उद्देश्य से सपरिवार अपने पैतृक गांव आये अजय पांडेय अपनी पत्नी एवं बच्चे को बेसहारा छोड़कर चले गये। वहीं ललन एवं सुभाष नौकरी की तैयारी में जुटे थे। ग्रामीणों ने बताया कि ललन और सुभाष दोनों की शादी हो चुकी है, जिसमें से ललन को एक पुत्र है। घर में पत्नी, माता – पिता एवं भाईयों का रो – रोकर बुरा हाल हो गया है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here