Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedगया में 70 लाख का चरस बरामद, स्कूटी से हो रही थी...

गया में 70 लाख का चरस बरामद, स्कूटी से हो रही थी तस्करी, दबोचा गया देव शक्ति

गया में 70 लाख का चरस बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि स्कूटी से चरस की तस्करी हो रही थी. इसकी सूचना एसएसबी को मिली थी. सूचना के बाद गया एसएसपी को जानकारी दी गयी. इसके बाद विशेष टीम गठित की गई. पुलिस की विशेष टीम और एसएसबी की टीम ने संयुक्त रूप से बोधगया थाना अंतर्गत बीआईटी इंडस्ट्रियल एरिया के समीप छापेमारी की.

एक तस्कर गिरफ्तार : एसएसबी और गया पुलिस की छापेमारी में स्कूटी सवार रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. वहीं, स्कूटी में रखे करीब 5.5 किलोग्राम चरस की बरामदगी की गई. पुलिस की मानें, तो बरामद चरस की अनुमानित कीमत 60 से 70 लाख के बीच है. मौके से तस्कर देव शक्ति कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular