वज़ीरगंज।वज़ीरगंज के चकसेव गाँव में कुएँ में दम घुटने से सुभाष यादव, ललन यादव एवं अजय तिवारी के निधन की खबर सुनकर फतेहपुर जिला पार्षद सदस्य सह कांग्रेस नेत्री स्वेता यादव ने शनिवार को चकसेव गांव पहुंचकर मृतको के परिजनों से मुलाक़ात कर सांत्वना दी एवं सरकारी मुआबजा दिलाने में सहयोग करने का आश्वासन दिलाया |इस मौके पर समाजसेवी राजेश रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे |