वजीरगंज।गया-किउल रेल लाइन पर शुक्रवार की दोपहर वजीरगंज स्टेशन एवं कोल्हना हॉल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के समीप एक रेल इंजन ट्रैक पर चलता हुआ कुछ दूरी के बाद बेपटरी होकर खेत में उतर गया| इसी दौरान सड़क से जा रहे कुछ प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार लोको पायलट इंजन को लेकर लूप लाइन से गया की ओर जा रहे थे कि अचानक इंजन उनके नियंत्रण से बाहर हो गया | गरीमत रहा कि रेल इंजन के साथ कोई और बोगी नहीं था| रेल इंजन ट्रैक से उतरकर बगल के खेत में जाते हुए देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई | वही इस घटना में लोको पायलट सुरक्षित था |इस घटना के कुछ ही देर बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई |इस दुर्घटना के मामले को लेकर रेलवे का राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेल इंजन को वापस रेल ट्रैक पर लाने की जुगाड़ में जुट गए | इस दुर्घटना में केवल रेल पटरी व रेल इंजन को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है | शुक्रवार की देर रात तक रेलवे के राहत व बचाव दल द्वारा खेत में उतरे इंजन को पुनः पटरी पर लाने में सफल हुए |इस घटना में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।