Sunday, February 9, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज में मामूली बात पर किशोर ने की अत्महत्या, यूडी केस दर्ज

वजीरगंज में मामूली बात पर किशोर ने की अत्महत्या, यूडी केस दर्ज

वज़ीरगंज |वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् चंदा खुर्द निवासी नन्दलाल मांझी का 16 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार ने मामूली बात को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष वेंकटेश ओझा ने बताया कि बिते शुक्रवार की संध्या पहर मामले की जानकारी मिली, तब घटना स्थल पर जाकर जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। मृतक की माता उषा कुमारी ने बताया कि वह कुछ पैसे की मांग कर रहा था, नहीं देने पर कमरे में बंद हो गया और छत में लगे पंखे की कड़ी से कपड़ा बांधकर फांसी लगा ली है। उक्त मामले पर यूडी केस दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular