वजीरगंज। पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिवस सौहार्द वातावरण में मनाने के लिये रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दरम्यान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह एवं थानाध्यक्ष वेंकटेश ओझा ने पर्व के दरम्यान क्षेत्र के हालात जाने एवं समस्याओं का सामाधान बताते हुए शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की। केनार में विश्वकर्मा समाज द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा को शांति पूर्वक मनाने की भी बात पदाधिकारियों द्वारा की गई। पूर्व के आपसी विवाद पर विराम लगाते हुए कहा गया कि जो मामला दोनों पक्षों के बिच है उसका निपटारा आपसी समझौता से पूजा के बाद करा दिया जायगा। मुन्ना विश्वकर्मा ने बताया कि पूजा स्थल पर दो पक्षों का विवाद पिछले वर्ष से चलता आ रहा है और अभी भी तनाव व्याप्त है, जिसके लिये पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों से बात कर पूजा के बाद समझौता कराने का आश्वासन दिया। वहीं मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ लोगों ने भी आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्वक पर्व मनाने एवं जुलूस निकालने की अपील की है।