दिनदहाड़े उचक्को ने वज़ीरगंज कॉलेज की प्राध्यापिका के गले से झपटा चैन

वज़ीरगंज।वज़ीरगंज कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की विभागध्यक्ष प्रो आरती कुमारी के गले से सोने का चैन झपट कर उचक्कों ने दिन के उजाले में लेकर भाग गया |
पीड़ित महिला प्राध्यापिका प्रो आरती कुमारी ने बताया कि अपने पूरा रोड स्थित आवास से प्रतिदिन की तरह ऑटो से वज़ीरगंज कॉलेज के गेट के निकट कॉलेज जाने के लिए उतरा |जैसे ही मैंने कॉलेज के गेट से अंदर जाने के लिए बढ़ ही रही थी कि कॉलेज के अंदर के तरफ से एक बाईक पर सवार दो युवक हमारे समीप आकर गले से चैन झपट कर दखिनगांव मोड़ की ऒर फरार हो गए  | विदित हो कि वज़ीरगंज कॉलेज एवं वज़ीरगंज पावर हाउस के मैदान में सुबह से लेकर शाम तक नवजवान युवकों द्वारा गांजा का कश लगाते देखे जाते हैँ पर इस ऒर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है |
इस सम्बन्ध में पीड़िता ने वज़ीरगंज थाने में आवेदन देती हुई अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है |
  इस सम्बन्ध में वज़ीरगंज थानाध्यक्ष बेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि पीड़िता प्राध्यापिका के द्वारा अज्ञात उचक्को के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है | जगह जगह लगाए गए सीसी टीवी के आधार पर उचक्को को पकड़ने के लिए छापमारी की जा रही है | बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा |

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here