वज़ीरगंज।बिहार पेंशनर समाज शाखा वज़ीरगंज के अध्यक्ष राम नरेश सिंह के निधन पर रविवार को अस्पताल स्थित कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई |श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पेंशनर समाज के सदस्यों ने दिवगंत रामनरेश प्रसाद सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं इनके जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए इनके द्वारा पेंशनर समाज में दिए गए योगदान पर आभार व्यक्त किया |पेंशनर समाज के सदस्यो ने कहा कि इनके निधन पर पेंशनर समाज को अपूरणीय क्षति हुई है |इनके योगदान को लोग हमेशा याद करते रहेंगे |
इस मौके पर पेंशनर समाज के सदस्य कमला प्रसाद सिंह, नरेश प्रसाद सिंह,नवल किशोर सिंह, रामस्वरूप प्रसाद,सुन्दरदेव कुमार चौधरी, रविन्द्रनाथ सिंह,बिशुन राम, राधेश्याम सिंह, सत्येंद्र सिंह, सिद्धश्वर सिंह,महेश प्रसाद शर्मा,गोपाल प्रसाद, कपिलदेव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।