Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedपरैया में धूम - धाम से निकाला गया मोहम्मद पैग़म्बर का जुलूस

परैया में धूम – धाम से निकाला गया मोहम्मद पैग़म्बर का जुलूस

परैया प्रखण्ड में सोमवार को धूम – धाम के साथ निकाला गया मोहम्मद पैग़म्बर का जुलूस अनजान शहीद एवं करबल्ला से परैया मुख्य बाजार से होते हुए दखनेर के लिए रवाना हुए और परैया, दखनेर, खार पर एवं मांझीयामा के मुस्लिम लोग शामिल हुए यह जुलूस सामाजसेवी नौशाद आलम के नेतृत्व में निकाला गया वही मोहम्मद आलम ने बताया कि 12 रबी उल अव्वल को 571 ईस्वी को मोहम्मद साहब का जन्म मक्का शहर में पैदा हुए और पूरी इंसानियत का भलाई का पैगाम दिया और बुराई से रोका इल्म हासिल करने और माँ – बाप के एतराम गरीबो कि मदद और अच्छाई का पैगाम दिया इस लिहाज पूरी दुनिया में 12 रबी उल अव्वल का मुहम्मद साहब का दिन मनाया जाता है जुलूस कि शुरुआत सबसे पहले अनजान शहीद से मुख्य बाजार होते हुए दखनेर में पहुचे और मौलाना लोग ने ख़िताब किए उसके बाद सलातो सलाम हुआ उसके बाद दुआ दुआ में लोग शामिल हुए और अपने देश में अमन, भाईचारा के साथ अपने देश कि उन्नति के लिए दुआ मांगी इस मौक़े पर मोहम्मद अब्दुल गनी साहब, अनवर मलिक, अफसर आलम, मोहम्मद छोटे खान, क़ासिम मिया, छोटे खान के साथ हजारों तादाद में लोग शामिल हुए /

संवाददाता :- प्रेम कुमार

RELATED ARTICLES

Most Popular