वजीरगंज प्रखंड के चकसेव गांव में बीते शुक्रवार की दोपहर कुएं में दम घुटने से हुई तीन युवकों की मौत के बाद सोमवार को भी गांव में मातम भरा सन्नाटा पसरा रहा। इस बीच सोमवार को प्रशासनिक तत्परता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पीड़ित परिजन के आश्रितो को चेक के रूप में आपदा सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह एवं सीओ निशा आनंद ने पीड़ित परिजनों के घर जाकर सांत्वना देते हुए पीड़ित आश्रितो को क्रमश: स्व0 सुभाष कुमार की पत्नी संजू कुमारी, स्व0 ललन कुमार की पत्नी आरती कुमारी एवं स्व0 अजय उर्फ चिकु तिवारी की पत्नी मनोरमा देवी को चेक के माध्यम से चार – चार लाख रूपये की राशि उपलब्ध करायी। मौके पर उपस्थित मुखिया जिलाध्यक्ष राजिव रंजन एवं पंचायत मुखिया राजकुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ितों को हर संभव मदद के लिये प्रशासनिक स्तर से काफी तत्परता दिखायी गई, जिसके लिये हम आभार प्रकट करते हैं।