Gaya।पूरे पितृपक्ष मेला अवधि में इस चिकित्सा शिविर द्वारा तीर्थयात्रियों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करने के साथ ही आवश्यकतानुसार रोगियों को निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा । चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को भी विभिन्न पालियों में सेवा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है ।
इस उद्घाटन समारोह में रेड क्रॉस, गया के कोषाध्यक्ष श्री बिजेंद्र सिंह, सचिव डा. तनवीर उस्मानी, डा. प्रभात कुमार सिन्हा, डा. अशोक कुमार सिन्हा, डा. राम नरेंद्र प्रसाद, राम बरन यादव, संजय कुमार, गौरव कुमार, रौशन कुमार, अशोक कुमार, शत्रुघ्न साव एवम रंजीत कुमार के साथ रेड क्रॉस परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।