मृतक के परिजन से स्थानीय सांसद और विधायक का नहीं मिलना संवेदनहीनता– भाकपा माले
गया।जिले के मोहनपुर राजकुमार मांझी हत्याकांड समेत जिले में लगातार हो रहे दलित उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार और पुलिस प्रशासन व NDA सरकार की विफलता के खिलाफ जिलास्तरीय कार्यक्रम के तहत आज भाकपा माले ने बाराचट्टी बाजार में प्रदर्शन किया।
लाल झंडा लिए माले कार्यकर्ताओं का जुलूस डंगरा मोड़ से जीटी रोड, थाना होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा जहां सभा किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि डेमा टोला पथरा निवासी राजकुमार मांझी हत्याकांड ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। दिन के उजाले में पीट पीटकर हत्या हो रही है। नीतीश राज में गरीब दलित लगातार निशाने पर हैं। कुछ दिन पहले खिजरसराय के सजन मांझी की पीट पीटकर हत्या और टिकारी में संजय मांझी का हाथ काट दिया गया। नीतीश मोदी राज में दलित गरीब भय के साए में जी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अबतक स्थानीय सांसद और विधायक ने मृतक राजकुमार मांझी के परिजन से मिलना भी ज़रूरी नहीं समझा है। यह गरीबों के प्रति उनकी संवेदनहीनता को दिखाता है
माले नेताओं ने आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी, मृतक के आश्रित को 20 लाख रुपया मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।
कार्यक्रम को राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर, प्रखंड सचिव पुलेंद्र, शिला देवी, रामजी पासवान व श्रीचंद दास ने संबोधित किया। सभा का संचालन किसान नेता कुलदीप प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम में अजय प्रसाद, रामबली यादव, रामविलास दास, आरती देवी, ममता देवी, भवनाथ मांझी, वजीर मांझी, रामदीप मांझी, कुलदीप मांझी, कमलदेव सिंह भोक्ता, मोहनी देवी, राजेश यादव समेत सैंकड़ों लोग शामिल थे।