Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedबकरौर महादलित टोला पर दबंगों ने किया फायरिंग, मारपीट में कई घायल*

बकरौर महादलित टोला पर दबंगों ने किया फायरिंग, मारपीट में कई घायल*



भाकपा माले के नेतृत्व में सड़क जाम अधिकारियों से वार्ता पर टूटा


बोधगया।बकरौर पंचायत के बकरौर बालापर अंबेडकर नगर में झोपड़ी बनाकर सालों से रह रहे महादलित टोले पर सोमवार रात दबंगों ने हमला करते हुए फायरिंग कर दिया। मारपीट में कई महादलित घायल हो गए।

घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोधगया में किया गया व मंगलवार को पीड़ित मीना देवी द्वारा 9 आरोपियों को नामजद करते हुए थाना में आवेदन दिया गया।

घटना की जानकारी पर बकरौर पहुंची माले नेत्री रीता वर्णवाल ने कहा कि वर्षों से नदी किनारे की सरकारी जमीन पर महादलित परिवार बसे हैं। मगर गांव के ही दबंगों द्वारा जमीन खाली करने का धमकी दिया जा रहा था। मारपीट में गौरी मांझी, मुसाफिर मांझी, संगीता देवी, बसंती देवी, अनिल मांझी, बाबूलाल मांझी घायल हो गए।

वहीं बुधवार सुबह स्कूल से लौट रहे महादलित टोले के बच्चों को दबंगों द्वारा मारपीट के विरोध में लोगों ने धवारन के पास बोधगया मोहनपुर सड़क को 2 घंटे तक जाम कर दिया। जिसके बाद बोधगया बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों ग्रामीणों से वार्ता हुई।

वार्ता में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य रीता वर्णवाल, माले नेता मालो देवी, शिशुपाल कुमार, सत्येंद्र मांझी शामिल थे।

प्रशासन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी, वहां बसे लोगों को जमीन का कागज देने व दबंगों द्वारा कब्जा की गई सरकारी जमीन को नापी कर मुक्त करने की बात पर जाम समाप्त हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular