Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedकरेंट लगने से 60 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत

करेंट लगने से 60 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत

परैया।परैया थाना क्षेत्र के ग्राम परैया में एक युवक कि 11 हजार वोल्टेज करेंट लगने से हुआ मौत मृतक के पत्नी ने बताया कि मंगलवार को सुबह में धान निकाने गए हुए थे धान निकाने के बाद वह देर रात तक घर नहीं आए घर नहीं आने से घर के परिवार इधर – उधर खोजने लगे काफ़ी खोज के बाद भी उनका कोई आता – पता नहीं चला उनके न मिलने कि खबर लोगो अपना मोबाईल के माध्यम से फोटो एवं नाम पता के साथ सोसल मिडिया पर शेयर करने लगे लेकिन तब भी उनका कोई अता – पता नहीं चला इस तरह से घर के परिवार के साथ – साथ गांव टोला के लोग भी खोजने में लगे हुए थे जब सुबह हुई तो फिर लोग उसे खोजने लगे काफी खोजने के बाद ग्रामीणों को नजर आया कि धान के खेत में फेकन पासवान का मृत शरीर पड़ा हुआ उसके बाद लोग चीखने और चिलाने लगे चीख सुनकर आस पास ग्रामीण एकत्रित हुए और देखा कि मृत शरीर ऐसे ही धान के खेत पड़ा हुआ है मौत के सुचना कन्या अभियंता, थाना अध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया सुचना पाकर भी परैया के बिजली विभाग के जेई घटना स्थल नहीं पंहुचा आक्रोषित ग्रामीणों परैया – गया मुख्यमार्ग को जाम कर दिया जाम के बाद अंचलाधिकारी केशव किशोर एवं थाना अध्यक्ष मुकेश ने घटना अस्थल पर पहुंचकर मृतक परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत मिलने वाले मुआबजा को देने कि बात कही और कबीर अंत्योष्ठी के तहत मिलने वाले लाभ  को परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार ने मृतक के बड़े पुत्र के हाथो में दिया और समझा बूझकर जाम को हटाया गया उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल में भेज दिया गया बताया जा रहा है कि मृतक का दो पुत्र है जिसमे बड़ा पुत्र भीम कुमार पूर्ण रूप से शारीरिक दिव्यांग है और छोटा पुत्र गुलशन कुमार देहरादून में रहकर काम करता है।

संवाददाता :- प्रेम कुमार

RELATED ARTICLES

Most Popular