Sunday, February 9, 2025
HomeUncategorizedगया जिले में एनआईए की दो स्थानों पर चल रही है छापामारी

गया जिले में एनआईए की दो स्थानों पर चल रही है छापामारी

  गया जिले दो अलग अलग जगहों पर NIA टीम ने मारा छापा पुर्व जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के घर पर भी चल रही है तो वहीं शेरघाटी  बांके बाजार थाना अंतर्गत से बड़ी खबर  निकलकर सामने आ रही है सिमरन बस मालिक द्वारिक यादव के घर पर NIA की टीम ने मारा छापा   हालांकि NIA की टीम से पत्रकारों ने बातचीत करना चाह तो उन्होंने  कोई जवाब नहीं दिया इधर द्वारिक यादव के ऑफिस बाके बजार में NIA की टीम ने लगभग 2:00 बजे तक अपने दल के साथ मौजूद रहे उधर गया जिले के एपी कॉलोनी जेडीयू  पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर पर भी NIA की टीम ने मारा छापा हालांकि सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि नक्सली से कोई इनका तार जुड़ा हुआ था इसी को लेकर NIA की टीम ने जांच पर लगी हुई है बाकी आप बने रहेंगे प्यारा बिहार के साथ

RELATED ARTICLES

Most Popular