Sunday, February 16, 2025
HomeUncategorizedबिहार में NIA की पांच जगहों पर छापेमारी, 4 करोड़ कैश और...

बिहार में NIA की पांच जगहों पर छापेमारी, 4 करोड़ कैश और 10 हथियार बरामद

गया । बिहार के गया और कैमूर में एनआईए की टीम ने पांच स्थानों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में चार करोड़ कैश और 10 हथियार की बरामदगी की पुष्टि की गई है. एनआईए के हवाले से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुरुवार को व्यापक तलाशी में बिहार से बड़े पैमाने पर हथियार, कैश और आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण एवं दस्तावेज बरामद हुए हैं.

बिहार में एनआईए की रेड : बिहार में पांच स्थानों पर एनआईए की रेड हुई है. इसमें गया में तीन स्थानों और कैमूर जिले में दो स्थानों पर तलाशी ली गई. गया शहर के एपी कॉलोनी, बोधगया और बांकेबाजार में एनआईए की कार्रवाई चली. इसके अलावे कैमूर में दो स्थानों पर एनआईए की रेड हुई. तलाशी में तीन संदिग्धों के घरों और कार्यालय परिसरों को शामिल किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular