Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedमनोरमा देवी के आवास पर एनआईए की छापामारी में 4 करोड़ 3...

मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए की छापामारी में 4 करोड़ 3 लाख रुपए की बरामदगी, 10 हथियार बरामद, मनोरमा देवी का बयान, कहा- जब्त पैसे बैंक का लोन है..

बिहार के गया में जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के यहां कल सुबह 6:00 बजे से हुई छापामारी लगभग 20 घंटे तक चली. इस दौरान एनआईए की टीम के द्वारा घर की पूरी तलाशी ली गई. तलाशी के बाद एनआईए के द्वारा प्रेस रिलीज जारी किया गया, जिसमें घर से 4 करोड़ 3 लाख रुपए बरामदगी की बात बताई गई। साथ ही विभिन्न बोर के 10 हथियार के भी बरामद होने की जानकारी दी गई।
इसके अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल दस्तावेज बरामद होने की भी जानकारी दी गई. एनआईए के द्वारा यह बताया गया कि वर्ष 2023 के अगस्त माह में औरंगाबाद जिले से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी, उनसे मिले इनपुट के आधार पर उस समय 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी, तब से यह तहकीकात चल रही थी. इसी क्रम में मनोरमा देवी के गया में तीन ठिकानों पर छापामारी की गई. शहर के एपी कॉलोनी स्थित उनके आवाज से उक्त बरामदगी की गई है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई।

वहीं छापामारी समाप्त होने के बाद पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी मीडिया के सामने आई और उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि अचानक 6:00 बजे सुबह में एनआईए के टीम के अधिकारी आ पहुंचे और तलाशी लेने लगे. हमलोगों ने उनका पूरा सहयोग किया. उन्होंने कहा कि जो रुपये छापामारी के दौरान जप्त किए गए हैं, वे बैंक से लोन लिए गए थे, उसका पूरा हिसाब किताब है, जिसका डिटेल हमारे चार्टर्ड अकाउंटेंट दे देंगे. वही हथियार के बारे में उन्होंने कहा कि ये हथियार हमारे गार्डों के हैं, उसके भी कागजात हमारे पास मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular