गया।स्वयंसेवी संस्था ” कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट ” कुजापी (गया ) के द्वारा ” मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गांधीजी नगर ,कुजापी गया में ” राष्ट्रीय पोषण माह ” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मगध प्रमंडल के सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ ” डा० किसलय पराग ” शामिल हुए l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर कर किया l मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि “राष्ट्रीय पोषण माह हर साल सितंबर के महीने में मनाया जाने वाला एक वार्षिक अभियान है इसका मकसद कुपोषण को दूर करना और बेहतर पोषण के साथ स्वास्थ्य के लिए जागरूकता बढ़ाना है। ऐसे लगातार कार्यक्रम स्वयंसेवी संस्था के द्वारा आयोजित किया जाता है। विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी ने बताया कि जीवन के विभिन्न चरणों में व्यक्तियों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले आहार को बढ़ावा देने की जरूरत है l
मौके पर धन्यवाद झापन संस्था के अध्यक्ष नवीन रंजन ने किया l कार्यक्रम में समाजिक कार्यकर्ता सुधीर कु०, सदस्य दिवेश कु०, निशी , दीनू आदर्श, कृष्णा मांझी, शांति देवी, एवं सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए l