अतिथि देवो भव:
गया।फ्रांस के राजदूत महोदय पितृपक्ष_मेला_2024 देखने के लिए गया पहुंचे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय, गया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया, गया ने उनका हार्दिक स्वागत किया। नगर पुलिस अधीक्षक महोदया, गया ने उनकी अगवाई करते हुए उन्हें विष्णुपद मंदिर तथा पितृपक्ष मेला का भ्रमण कराया। इस दौरान, उन्होंने राजदूत महोदय को पितृपक्ष मेले के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। फ्रांस के राजदूत महोदय ने विष्णुपद मंदिर की भव्यता और पितृपक्ष मेला की समृद्ध परंपराओं को देखकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने विशेष रूप से मेले में गया पुलिस/प्रशासन की व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की सराहना की।