भाकपा माले नेता परशुराम राय का निधन, पार्टी में शोक की लहर

कॉमरेड परशुराम राय का निधन पार्टी के लिए बड़ी क्षति– निरंजन कुमार


गया।भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड परशुराम राय का आज अहले सुबह रमना स्थित पार्टी जिला कार्यालय में निधन हो गया। 58 वर्षीय परशुराम राय पिछले 2 वर्ष से अस्थमा से पीड़ित थे।

उनके निधन की खबर पर पूरी पार्टी मर्माहत है। कार्यालय में पार्टी का झंडा शोक में झुका दिया गया।

भाकपा माले के लाल झंडे में लिपटे परशुराम राय के पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा गया, जहां पार्टी राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल, मगध जोन प्रभारी कॉमरेड अमर, जिला सचिव निरंजन कुमार व जहानाबाद के घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि कॉमरेड परशुराम राय के असामयिक निधन से पार्टी को बड़ी क्षति पहुंची है। वो पार्टी के वफादार व समर्पित पूर्णकालिक सदस्य थे। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।

परशुराम राय मूल रूप से डुमरिया प्रखंड के कुशडीह के रहने वाले थे। पार्टी विस्तार के क्रम में 1990 के दशक में डुमरिया प्रखंड कमेटी से उनका जुड़ाव हुआ। वो लंबे समय तक बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड के सचिव रहे। उनके परिवार में पत्नी और दो विवाहित बेटियां हैं।

श्रद्धांजलि देने वालों में राज्य कमेटी सदस्य रीता वर्णवाल, तारिक अनवर, जिला कमेटी सदस्य रामचंद्र प्रसाद, रवि कुमार, राम लखन प्रसाद, पुलेंद्र कुमार, रोहन यादव, सुदामा राम, विरेन्द्र सान्याल, सुरेंद्र यादव, बालेश्वर प्रसाद यादव, मुंद्रिका राम, सूर्य विलास पासवान, अर्जुन सिंह, आइसा के मो. शेरजहां, रामानंद सिंह, सिद्धनाथ सिंह, बरती चौधरी, आमिर तुफैल खान, शिशुपाल कुमार, विनोद पासवान, इस्माइल अंसारी, विभा भारती समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।

दाह संस्कार के लिए उनके परिवार के सदस्यों का इंतजार किया जा रहा है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here