परैया प्रखण्ड के अजमतगंज पंचायत स्थित जीविका कार्यालय में शनिवार को जीविका कैडर के सभी लोग ने धरना प्रदर्शन किया जीविका सीएम इंदु देवी ने बताया कि हमलोग दस सूत्री मांगो को लेकर जीविका कार्यालय में धरना दिए है अगर हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो हम सब जीविका दीदी अनिश्चित काल के लिए धरना पर बैठ जाएंगे क्योकि जीविका को हम सबो ने बहुत मेहनत किया है तब जाकर के आज जीविका का नाम गली व महोले में गूंज रहा है आज हम सबको को हटाने कि बात करते है तो एसी, बिपिम एवं और भी पदाधिकारी होस में आ जाए हमलोग भी जीविका को छोड़ने वाले नहीं इसलिए उच्च पदाधिकारिओं को यह चेतावनी दे रहे है कि जल्द से जल्द हमारी मांगो को पूरा करें इसी बातो के साथ मुर्दाबाद बाद का नारा लगाया और जीविका कार्यालय में ताला मारने कि काम किया इस आक्रोश धरना में जीविका कैडर के सभी लोग शामिल थे /