Sunday, February 9, 2025
HomeUncategorizedबीएसएफ इंस्पेक्टर का हुआ सुपुर्द ए खाक:एएसपी अनवर जावेद अंसारी

बीएसएफ इंस्पेक्टर का हुआ सुपुर्द ए खाक:एएसपी अनवर जावेद अंसारी

बेलागंज।श्रीनगर में कार्यरत बेलागंज के बाजीतपुर गांव निवासी बीएसएफ का इंस्पेक्टर एजाज आलम अंसारी का पार्थिव शरीर शनिवार की देर शाम उनके पैतृक गांव बाजीतपुर पहुंचा। तिरंगे में लिपटा बीएसएफ के जवान का पार्थिव शरीर को ज्यों हीं पटना एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से गया सीमा पर पहुंचा बड़ी संख्या में लोग दो पहिया और चार पहिया वाहनों से तिरंगा लिए पार्थिव शरीर का अगवानी किए। बंदे मातरम, भारत माता की जय और एजाज आलम अमर रहे के नारे गूंजते रहे। रविवार की दोपहर बेलागंज के पड़ाव मैदान में बड़ी संख्या में बीएसएफ और जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जवान के उपस्थिति में जनाजे का नवाज अदा किया गया। वहीं बीएसएफ एक अधिकारियों एवं जवानों ने मृत जवान को अंतिम सलामी दी। मौके पर बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य सहित राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोग बेलागंज के इस सपूत को खोने के दुख के साथ साथ गर्व महसूस कर रहे थे। प्रशासनिक और सामाजिक प्रक्रिया के बाद सानो शौकत के साथ जवान के पार्थिव शरीर को बाजीतपुर स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया। इस मौके पर एएसपी अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी विधि व्यवस्था, प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार, स्थानीय बीडीओ राघवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गजानन मेहता, निवर्तमान विधायक सह जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह भारत युथ एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद वसीम अंसारी,राजद के युवा नेता विश्वनाथ प्रसाद यादव, जदयू नेता चंदन कुमार यादव, जदयू नेता मो जाहिद हुसैन, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, साकिर बिगहा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, पूर्व सरपंच राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, गणमान्य, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular