एनईपी 2020 के परिप्रेक्ष्य में सीयूएसबी सार्वजनिक स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध, कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह

सीयूएसबी परिवार ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ पखवाड़ा के अंतर्गत आगामी 15 दिनों तक परिसर एवं आसपास के इलाकों को साफ-सुथरा रखने का लिया संकल्प

          
गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में शिक्षण संस्थानों के लिए मौलिक सिद्धांतों को अंकित किया गया है जो समग्र शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ इसके अंतर्गत आने वाले व्यक्तिगत संस्थानों का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं | एनईपी 2020 में नैतिकता और मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों जैसे स्वच्छता, सेवा की भावना, सार्वजनिक संपत्ति के प्रति सम्मान, व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वच्छता, टीम वर्क और सहयोग आदि को प्रमुख्ता से जगह दी गई है । सीयूएसबी ने एनईपी 2020 को पूर्णतः अपने पाठ्यक्रम एवं दैनिक गतिविधियों में अपना लिया है और इसके परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालय व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध है | उक्त वक्तव्य दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के उद्घाटन समारोह में कहीं | कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ‘सवभाव स्वच्छता, संस्कार संस्कार स्वच्छता’ का नारा देते हुए पखवाड़े की औपचारिक शुरुवात की | सीयूएसबी के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, अधिकारीयों तथा कर्मयोगियों को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि सभी अपनी व्यक्तिगत साफ-सफाई के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिसर तथा अपने घरों एवं आसपास के इलाकों की भी स्वच्छता का ध्यान रखेंगे | उन्होंने समारोहस्थल पर मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि पखवाड़े के अंतिम पड़ाव पर 1 अक्टूबर को सभी ‘स्वैच्छिक स्वच्छता श्रमदान’ करें और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संपूर्ण स्वच्छता के सपने को साकार करें |



कुलपति महोदय ने अपने संबोधन के पश्चात झाड़ू लगाकर ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान की शुरुआत की जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगी  | एनईपी 2020 में सार्वजनिक स्वच्छता के मूल्यों से प्रेरणा लेकर कुलपति प्रो सिंह ने स्वयं विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार के समीप सार्वजनिक बसपड़ाव को झाड़ू लगाकर साफ़ – सुथरा किया जिसमें राहगीर उसमें आराम से बिना किसी संकोच के बैठ सकेंगे |  ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान के तहत कुलपति महोदय के ‘कैंपस फॉर कम्युनिटी’ संकल्प के अंतर्गत मुख्य द्वार से धर्मशाला और पंचानपुर जानेवाले नेशनल हाईवे नंबर120 के किनारों को साफ़ किया गया है |

जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस अभियान में कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के साथ कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, वित्ताधिकारी श्रीमती रश्मि त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शान्तिगोपाल पाइन, डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा, प्रॉक्टर प्रो. प्रणव कुमार, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बुधेंद्र कुमार सिंह, एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ) प्रज्ञा गुप्ता, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, उपकुलसचिव प्रतिश कुमार दास, सहायक कुलसचिव शशि रंजन, आदि उपस्थित थे | कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय प्रशासनिक विभाग के साथ – साथ राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के सदस्य छात्रों, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई के सदस्य छात्रों, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) कार्यालय, विभिन्न विभागों के डीन एवं विभगायाद्यक्षों, हॉस्टल के वार्डनों, सहयोगी आउटसोर्सिंग स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई | ज्ञात हो कि  ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ पखवाड़ा के अंतर्गत आगामी 15 दिनों तक सीयूएसबी परिसर एवं आसपास के इलाकों में स्वच्छता पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे |

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here