नेशनल फार्मा कोविजिलेंस वीक के अंतर्गत सीयूएसबी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

गया।डाॅक्टर हमारे लिए नवरत्न हैं, वे हमारे रोज़मर्रा की साधारण बिमारियों से लेकर विभिन्न तरह की बड़ी बिमारियों की चपेट में आने से निदान करते हैं इसलिए हमें उनका पूरा सम्मान करना चाहिए | उक्त बातें दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा चतुर्थ नेशनल फार्मा कोविजिलेंस वीक के अवसर पर आयोजित फ्री हेल्थ चेकअप शिविर के उद्घाटन समारोह में कहीं |  इस अवसर पर कुलपति महोदय ने  उपस्थित डॉक्टरों  को पौधा देकर सम्मानित किया और डॉक्टरों को फ्री हेल्थ चेकअप शिविर में अपना कीमती समय देने के लिए साधुवाद दिया | इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विवेक दवे के साथ विभाग के अन्य प्राध्यापकगण मौजूद थे |

जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि सीयूएसबी के फार्मेसी विभाग और लायंस क्लब गया के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन मालवीय भवन के योगा हाल में किया गया। सीयूएसबी के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अविनाश कुमार की देखरेख में आयोजित शिविर में विश्वविद्यालय के छात्र – छात्राओं के साथ प्राध्यापकों, अधिकारीयों, कर्मयोगियों तथा सफाई मित्रों ने परिवारसहित अपना फ्री हेल्थ चेकअप करवाकर लाभान्वित हुए। | शिविर में आर्थोपेडिक, कार्डियोलॉजी, सर्जरी, त्वचा रोग, शिशु रोग, दंत रोग सहित विभिन्न विभागों के कुल 23 विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे और उन्होंने करीब 1000 लोगों की जाँच की । कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष ने पुस्तकालय के लिए बीपीएससी परीक्षा की तैयारी हेतु उपयोगी पुस्तकें भेंट किया।

शिविर के सफल आयोजन में प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं कुलानुशासक कार्यालय के सदस्य, फार्मेसी विभाग के डीन प्रो एस. के. भट्टा मिश्रा, डॉ बिभास कुमार मोहन्ता, डॉ. अरुण कुमार एवं अन्य प्रध्यापकगणों , उपकुलसचिव प्रतिश कुमार दास ने अहम भूमिका निभाई | वहीं इस अवसर पर स्वच्छता केम्पेन 4.0 के तहत भारत सरकार के निदेशानुसार कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने विश्वविद्यालय के सफाई मित्रों को स्वास्थ्य किट प्रदान कर सम्मानित किया और कहा कि इस परिसर और पूरे देश को स्वच्छ रखने और तदांतर सबको निरोगी रखने में आप सबकी अहम भूमिका है और आपको सम्मानित किए जाने पर मैं आज हर्षित हूं। कुलपति ने स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का नारा भी सबके साथ बुलंद किया। सफाई मित्रों हेतु स्वस्थ जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें लायंस क्लब गया के अनुभवी चिकत्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here