जमुई।जिले के चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय में राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन किया गया। आयोजित मेला का उद्घाटन डीडीसी सुमित कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि रंजन,कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा, सीडीपीओ ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर
किया। इस दौरान डीडीसी ने पोषण मेला मे लगाए गए विभिन्न स्टालों का भी निरीक्षण किया और जानकारी ली। वही निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने स्टॉल पर मौजूद मोटे अनाज से बने मडुवा की रोटी, कोदो की खीर को भी चखा और उसकी प्रशंसा की।इस दौरान डीडीसी सुमित कुमार ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषक तत्वों देना जरूरी है। गर्भवती माताओं एवं किशोरियों को पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया।
वहीं अपने आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। कहा कि पोषणयुक्त आहार का सेवन करके ही स्वस्थ जीवन मिल सकता है। प्रस्तुत पोषण मेला में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
वही अन्नप्रासन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। महिलाओं के खान-पान एवं अन्य सावधानियां की विस्तार से जानकारी दी गई। पोषण मेले में आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा केंद्र पर दिए जानेवाले पोषाहार मेनू की प्रदर्शनी भी देखने को मिली। वहीं सेविकाओं ने सुंदर एवं आकर्षक रंगोली बना पोषण का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका मौजूद थी।
जमुई से सदानंद कुमार