परैया।भाजपा राष्ट्र हित में कार्य कर रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबो का उत्थान हुआ है देश में सर्वागिन विकास हुआ है जरुरतमंदो काबाजिब हक़ और अधिकार मिला है हर घर में खुशहाली आयी है ये बाते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री सह सदस्यता प्रवास अमित दाँगी ने सदस्यता अभियान के दौरान कही वे सोमवार को को परैया प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गॉवो में भाजपा के सदस्यता रहे थे ग्रामीणों में भाजपा के सदस्यता ग्रहण करने का अति उत्साह एवं समर्पण भाव दिखा साथ जिला उपाध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी डॉ :- अनुज कुमार, मण्डल अध्यक्ष :- संजय सिंह, भाजपा नेता सह परैया खुर्द पंचायत के मुखिया :- सुनील कुमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सह अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चनेश्वर मांझी व युवा भाजपा कार्यकर्त्ता :- आयुष कुमार साथ ही साथ 2018 में शुरुआत कि गई थी आयुष्मान कार्ड के 6 साल के बाद गरीबी रेखा में आए 70 साल से अधिक आयु वाले लोग को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है
संवाददाता :-प्रेम कुमार