गया। डीपीएम सर्व शिक्षा अभियान गया रणविजय कुमार सिंह के द्वारा बेलागंज प्रखंड के एरकी पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 का औचक निरीक्षण किया जिसमें प्राथमिक विद्यालय खादर पूरा एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय खेतरपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय एरकी एवं मध्य विद्यालय एक की तथा मध्य विद्यालय मूरगांव का अवलोकन किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय क्षेत्रपुरा के प्रधानाध्यापक की शिकायत कुछ ग्रामीणों को द्वारा किया गया तथा विद्यालय में अनियमित पाई गई उच्च माध्यमिक विद्यालय एरकी के प्रधानाध्यापक का व्यवहार भी अनुचित प्रतीत हुआ l जो जांच के क्रम में पदाधिकारी से बरतत्व निंदनीय है l मध्य विद्यालय एरकी में एक शिक्षिका बिना आवेदन की अनुपस्थिति थी l मध्य विद्यालय मूरगांव में निरीक्षण करते हुए विद्यालय की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं ग्रामीणों से पूछताछ में कोई भी बच्चा आनामांकित नहीं मिला