गया। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर के संरक्षक सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भारत सरकार के लघु सुछम एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी का 80वां जन्मदिन पार्टी के गया जिला इकाई के द्वारा बोधगया स्थित सक्सेना मोड आवास पर केक काटकर एवं एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर गर्म जोशी के साथ मनाया गया।
पार्टी के गया जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने बताया की श्री जीतन राम मांझी जी का जन्म आज ही के दिन जितिया पर्व के दिन हुआ था इसलिए उनके माता-पिता ने उनका नाम जितन रखा था। हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हम सब आदरणीय जीतन राम मांझी जी जैसे अनुभवी दूरदर्शी सकारात्मक सोच एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से परिपूर्ण व्यक्ति के नेतृत्व में गरीब वंचित की सेवा करने का मौका मिल रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री राजेश पांडे ने कहा मांझी साहब 80 बरस के उम्र के इस पड़ाव में भी 20 वर्ष के युवा जैसे जुनून एवं ऊर्जा से लवरेज होकर गरीबों की सेवा के लिए तन्मयता के साथ तत्पर रहने देखकर हम सब गौरवान्वित हो जाते हैं। जिस प्रकार से गया के सांसद बनने तथा केंद्रीय मंत्री के रूप में पद ग्रहण करने के बाद गया के विकास के लिए ऐतिहासिक एवं बहुआयामी योजनाओं को गया की धरती पर लाने का काम किए हैं आने वाले समय में देश के मानचित्र में गया का एक नया ही स्वरूप देखने को मिलेगा।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मार्कंडेय प्रसाद ने कहा जीतन राम मांझी जैसे लीडर जो गरीब वंचित दलित पिछड़ों की आवाज उनके हक की बात को राजनीतिक नफा नुकसान की चिंता किए बिना कहने का साहस रखते हैं। हम गया वीडियो के लिए सौभाग्य की बात है उनके जैसे लीडर संसद के रूप में हम सबको मिले हैं।
इस मौके पर रमेश सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,राजेश पांडे, मार्कंडेय प्रसाद,नारायण प्रसाद मांझी,छोटू कुशवाहा ,जिला प्रवक्ता राजू यादव ,अभिषेक सिंह ,सुनील मांझी,दिनामांझी, राकेश कुमार ,आयुष पासवान, मिथिलेश यादव, विनय कुमार ,चंदन मांझी ,उमेश दास ,सुषमा दागी, मंजू देवी, गोपाल सिंह, पवन दास ,रामप्रसाद मांझी, रामसनेही मांझी, संतोष सागर ,वीरेंद्र डांगी, सागर मांझी, मुकेश चौधरी, विजय यादव ,राजेश मांझी ,सुजीत कुमार, आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के ईश्वर से दीर्घायु होने की शुभकामना एवं जन्म दिवस की बधाई दी।