Thursday, January 23, 2025
HomeUncategorizedप्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन की गया एवम् शेरघाटी अनुमंडल के...

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन की गया एवम् शेरघाटी अनुमंडल के सारे पदाधिकारी एवम् सेकडों स्कूल के निदेशक पीड़ित परिजन धनंजय पाण्डे एवम् गुडू केशरी जी से मुलाकात किया

शेरघाटी।गुरुकुल एकेडमी सरवां बाजार मे प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन की गया एवम् शेरघाटी अनुमंडल के सारे पदाधिकारी एवम् सेकडों स्कूल के निदेशक पीड़ित परिजन धनंजय पाण्डे एवम् गुडू केशरी जी से मुलाकात किया एवम परिजनों से मिलने के बाद बाराचट्टी थाना प्रभारी एवम् शेरघाटी 2 के एस, डी, पी, वो से मिलकर जल्द दोनों बच्चीयों की सकुशल बरामदगी हेतु बात की, दोनों बरीय पदाधिकारी संगठन के पदाधिकारियों को आश्वाशन  दिया की बहुत जल्द दोनों बच्चीयों को बरामद कर लूँगा, पीड़ित परिजनों  एवम्  स्थानीय लोगों ने   थाना प्रभारी एवम् केस के आईओ जो केस को जांच कर रहे हैं उनके प्रति असंतोष जाहिर किया , लोगों मे काफी रोष दिखा, संगठन के पदाधिकारी स्थानीय विधायक से भी जल्द बरामदगी हेतु माँग किया, अगर 24 घंटा मे बच्ची का बरामदगी नहीं हुआ तो संगठन के शिष्टमंडल जिला के एस, एस, पी, एवम् मगध प्रक्षेत्र डी, आई जी से मिलेंगे एवम् बच्ची को अविलंब बरामदगी हेतु ज्ञापन सौपेंगे, अगर जिला से न्याय नहीं मिला तो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा बिहार के डी, जी, पी को ज्ञापन सौपेंगे, एैसे संगठन के अध्यक्ष बिरेंद्र कुमाद पाठक को पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि बहुत ही जल्द बच्ची का  बरामदगी  कर लिया जायेगा,, संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन के द्वारा अगर इस कार्य मे तेजी नहीं लाई गई तो जिला के सारे निज़ी विद्यालय को एक दिन के लिए बंद कर दिए जायेंगे,एवम्  शेरघाटी अनुमंडल का घेराव करने पर भी विचार किया जायेगा,,,,, अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार पाठक psacwa शेरघाटी अनुमंडल

RELATED ARTICLES

Most Popular