टिकारी।टिकारी पीएसएस से फैज मोहम्मद ट्रांसफ़ॉर्मर तक 11 केवी लाइन को दुरुस्त किया जाएगा। 26 सितंबर से 28 सितंबर, 2024 तक दोपहर 12 से 03 बजे तक टाउन फीडर की बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान पीएसएस से फैज मोहम्मद ट्रांसफॉर्मर तक 11 केवी के बिजली पोल को बदला जाएगा और तार को दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही शहर में ट्री कटिंग का काम भी किया जाएगा।