टिकारी एसडीओ ने परैया में संचालित साई क्लिनिक को सील



परैया प्रखण्ड मुख्यालय से सटे साईं क्लिनिक अस्पताल को टिकारी एसडीएम ने बुधवार को किया शील टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना  से मिली कि साईं क्लिनिक में प्रैक्टिकसनर के द्वारा औपरेशन किया जा रहा है और साईं क्लिनिक के संस्थापक डॉ :- विजेता धर्मेन्द्र मौजूद नहीं है जब गुप्त सुचना के आधार पर टिकारी एसडीएम ने पंहुचा तो यह सुचना सत्य पाया कि एक महिला का औपरेशन किया हुआ है लेकिन अस्पताल संचालक फरहार है साईं क्लिनिक को टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार एवं परैया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आई एस ट्विंकल के मौजूदगी में अस्पताल को शील किया गया शील करते समय परैया में आपत्कालीन सेवा 112 के टीम एवं परैया थाना के एएसआई कृष्णा कुमार के साथ साथ सैकड़ो लोग रहे मौजूद

संवाददाता :- प्रेम कुमार

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here