Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedटिकारी एसडीओ ने परैया में संचालित साई क्लिनिक को सील

टिकारी एसडीओ ने परैया में संचालित साई क्लिनिक को सील



परैया प्रखण्ड मुख्यालय से सटे साईं क्लिनिक अस्पताल को टिकारी एसडीएम ने बुधवार को किया शील टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना  से मिली कि साईं क्लिनिक में प्रैक्टिकसनर के द्वारा औपरेशन किया जा रहा है और साईं क्लिनिक के संस्थापक डॉ :- विजेता धर्मेन्द्र मौजूद नहीं है जब गुप्त सुचना के आधार पर टिकारी एसडीएम ने पंहुचा तो यह सुचना सत्य पाया कि एक महिला का औपरेशन किया हुआ है लेकिन अस्पताल संचालक फरहार है साईं क्लिनिक को टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार एवं परैया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आई एस ट्विंकल के मौजूदगी में अस्पताल को शील किया गया शील करते समय परैया में आपत्कालीन सेवा 112 के टीम एवं परैया थाना के एएसआई कृष्णा कुमार के साथ साथ सैकड़ो लोग रहे मौजूद

संवाददाता :- प्रेम कुमार

RELATED ARTICLES

Most Popular