वजीरगंज। वजीरगंज के जमुआवां घाट पर अवैध बालू लोडिंग मामले में तीन ट्रक सहित एक लोडर को पुलिस ने जब्त किया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि बिते बुधवार की रात्री खनन विभाग की कार्रवाई पर तीन बालू लदा ट्रक एवं एक लोडर को जब्त कर थाना लाया गया है। खनन विभाग पदाधिकारी के दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।