गया।विद्यार्थी जीवन को साधन तथा संसाधनों पर आश्रित नहीं होना चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों को साधना पूर्ण जीवन बिताना चाहिए । साधना और सच्ची निष्ठा से चुनौतियों का सामना करके आप अपने जीवन में सफल हो सकते हैं | देश के विभिन्न प्रांतों से विश्वविद्यालय में पढ़ने आये विद्यार्थियों सिमित संसाधनों के साथ भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं तथा अपना और अपने परिवार का नाम रौशन कर सकते हैं | ये वक्तव्य दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने मैत्रेयी सदन गर्ल्स हॉस्टल मे नए प्रवेशित छात्राओं के लिए ‘ अन्वय आरंभ’ उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कही | कुलपति महोदय ने कहा कि विश्वविद्यालय के केंद्र में विद्यार्थी हैं जिनके कुशल रचना के लिए शिक्षक सदैव तैयार हैं। उन्होंने पल्लवन उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों का व्यक्तित्व विकास बताया और विश्वविद्यालय में नामांकन लेने वाली हर छात्रा को छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लेते हुए छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रुचि की क्रियाओं पर भी ध्यान देने को प्रेरित किया।
जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि पल्लवन उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो के. एन. सिंह के संरक्षण में हॉस्टल को-ओडिनेटर प्रो किरण कुमारी, चीफ वार्डन लेफ्टिनेंट (डॉ.) प्रज्ञा गुप्ता, वार्डन डॉ चंदना सुबा, वार्डन डॉ.प्रिती राय, छात्राओं एवं अन्य कर्मचारियों के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलसचिव प्रो नरेंद्र सिंह राणा, डीएसडब्ल्यू प्रो पवन कुमार मिश्रा, डिप्टी प्रॉक्टर प्रो मंगलेश कुमार मंगलम, एंटी रैगिंग के नोडल ऑफ़िसर डॉ. जावेद अहसन आदि के उपस्थिति में किया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा कुलगीत से हुई जिसके उपरांत चीफ वार्डन लेफ्टिनेंट (डॉ.) प्रज्ञा गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रावास के सुविधाओं, फायदों तथा नियम और विनियमों से उपस्थित छात्राओं को अवगत कराया । कार्यक्रम में उपस्थित छात्रावास में रह रहीं छात्राओं ने भी अपनी प्रतिक्रियाएँ और सुझावों को साझा किया । एंटी रैगिंग के नोडल ऑफिसर डॉ. जावेद अहसन ने रैगिंग के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यह परिसर रैगिंग से मुक्त है। हम सब रैगिंग के प्रति सतर्क और जागरूक होकर इससे दूर रह सकते हैं। डीएसडब्ल्यू प्रो पवन कुमार मिश्रा ने मैत्रेयी सदन के प्रशासन को अनुशासन पूर्ण बताया और उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भ दी। कार्यक्रम का संचालन रिसर्च स्कॉलर अन्नता और लॉ की छात्रा साधना ने किया, तथा धन्यवाद ज्ञापन वार्डन डॉ चन्दना सुबा ने प्रस्तुत किया जिसके उपरांत कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।