छात्र संघ चुनाव नहीं कराना चाहती मगध विश्वविद्यालय प्रशासन*- एबीवीपी

गया।एबीवीपी के छात्र नेता सूरज सिंह (विशेष आमंत्रित सदस्य, दक्षिण बिहार) ने कहा कि एबीवीपी ने इलेक्शन को लेकर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. मगध विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ चुनाव नहीं कराकर छात्रों के साथ अन्याय कर रही है. एक युवा कॉलेज कैंपस से विधानसभा, संसद तक अपनी आवाज को उठाता है, लेकिन आज उस आवाज को दबाने का काम मगध विश्वविद्यालय प्रशासन कर रही है. छात्रों में नेतृत्व की क्षमता खत्म हो रही है। विद्यार्थी शिक्षा संबंधी अपनी समस्याओं को उठाना भूल गए हैं। मगध विश्वविद्यालय प्रशासन की सोची समझी साजिश है कि छात्र संघ चुनाव नहीं करने का क्यों छात्र संघ चुनाव होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कि जा रही लुट बंद हो जाएगी! आज मगध विश्वविद्यालय के कॉलेजों में छात्र हित का कोई भी काम नहीं हो रहा है प्राचार्य कॉलेज को लूटने के लिए अंधाधुंध ठीकेदारी का काम करा छात्रों के पैसे को लूट रहे हैं. अगर छात्र संघ चुनाव होता है तो विश्वविद्यालय द्वारा कि जा रही भ्रष्ट व्यक्तियों की नियुक्ति पर रोक लग जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन का काला चेहरा सब के सामने नहीं आए इसलिए छात्र संघ चुनाव नहीं कराना चाहती मगध विश्वविद्यालय प्रशासन. सूरज सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी दिनों में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एबीवीपी प्रदर्शन करेगी.

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here