वजीरगंज में जीविका का आम सभा आयोिजत
आम सभा में वि गत वर्ष की उपलिब्धयां गिनाई और वत्तर्मान वर्ष के कार्य योजना पर हुआ चर्चा

वजीरगंजआँचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, वजीरगंज द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन शुक्रवार को सुखदेव प्रसाद प्लेस वजीरगंज बाईपास रोड पूरा में किया गया। आम सभा में समिति की प्रतिनिधि जीविका दीदियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की उपलब्धियों की जानकारी दी गई तथा वर्तमान वर्ष की कार्ययोजना के विषय में बताया। जीविका दीदियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में समिति ने जीविकोपार्जन गतिविधियों को बढ़ाने हेतु कार्य किया गया है। स्वावलंबी समिति ने विभिन्न गतिविधियों में अबतक 72 लाख का लाभ अर्जित किया है। इस अवधि में समिति ने कई नए उद्यमों को बढ़ावा दिया और ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं। जीविका का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए दीदियों को लखपति दीदी बनाना है। जीविका दीदियों ने समिति की प्रगति और भविष्य की योजनाओं के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया। सभा के माध्यम से जीविका गतिविधियों में बेहतर कार्य करने वाली दीदी को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। मौके पर जीविका दीदियों के अलावा जीविका के प्रखंड कार्यालय से प्रखंड परियोजना प्रबंधक जुली कुमारी, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ पंकज कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक ब्यूटी रानी, सामुदायिक समन्वयक मनोज कुमार, स्मिता कुमारी एवं  जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, शशि शेखर, दिनेश कुमार, प्रशिक्षण पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह, जीविका वजीरगंज के सामुदायिक समन्वयक कैडर एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here