परैया थाना क्षेत्र के गया – रफीगंज मुख्यमार्ग में शुक्रवार को एक अनियंत्रित पिकअप बाईक में मारी टक्कर बाईक चालक को घटना स्थल पर हुई मौत घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा परैया थाना में आपत्कालीन सेवा 112 को दिया 112 के टीम ने घटना स्थल पर पंहुचा तो पाया की एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गया है मौत की सूचना अपने परैया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को दिया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार अपने दल – बल के साथ घटना स्थल पर पंहुचा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल में भेज दिया मृतक का पहचान नहीं हो पाया है लेकिन मृतक के पास से एक सैमसंग के अंडोराइड मोबाईल व एक्टिवा स्कूटी वरामद हुई है थाना अध्यक्ष कुमार ने क्षतिग्रस्त स्कूटी को अपने जवानो के द्वारा परैया थाना में लाया गया /